गंगापुर। सहाड़ा पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगजन सहायक अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कोई भी जनप्रतिनिधि उद्घाटन करने के लिए नहीं पहुंच पाए। अधिकारियों ने ही शिविर का शुभारंभ किया। भारी संख्या में दिव्यांगजन शिविर में पहुंचे शाम तक दिव्यांग अपनी बारीक का इंतजार करते रहे। अंत में चिकित्सकों के नहीं होने के कारण दिव्यांग जनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिविर में 217 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल वितरण की गई, वहीं 25 लाभार्थियों को शिविर में व्हीलचेयर वितरण की गई। वहीं 42 कम सुनने वाले लोगों को कान की मशीन श्रवण यंत्र वितरण किए गए।
शिविर स्थल से 1 घंटे पहले ही चले गए चिकित्सक
शिविर में पहुंचने वाले लाभार्थियों को चिकित्सक के हस्ताक्षर करने के लिए भी भटकना पड़ा। सिविल स्थल से दोनों चिकित्सक 1 घंटे पहले ही चले गए। जिसके कारण लाभार्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों को शिकायत करने के बाद चिकित्सक पुन: शिविर स्थल पर लौटे।
सहाड़ा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विपिन शर्मा ने बताया कि सिविल स्थल से चिकित्सकों के समय से पूर्व जाने की सूचना मिली। तत्काल शिविर में ड्यूटी लगे दोनों चिकित्सकों से संपर्क किया गया और तत्काल प्रभाव से शिविर स्थल पर भेजा गया। ताकि लाभार्थियों का कार्य समय हो सके।